चीन से तनाव के बीच किन्नौर में बार्डर पर पहुंचे सांसद रामस्वरूप, लोगों से हालात पर चर्चा

By: Jul 11th, 2020 3:32 pm

रिकांगपिओ – गलवान में एलएसी पर चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा दो दिनों के किन्नौर प्रवास पर पहुंचे। सांसद ने चीन की सीमा के साथ सटे किन्नौर के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि सरहद पर तैनात सेना के जवानों और स्थानीय लोगों में ज्यादा से ज्यादा तालमेल होना चाहिए। इससे बड़ा फायदा यह है कि स्थानीय लोगों को इलाके वातावरण और क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों की ज्यादा जानकारी होती है। इससे सेना को मदद मिल सकती है। इतना ही नहीं, सांसद ने कहा कि मोर्चों पर सैनिकों की तादाद ज्यादा होने के साथ-साथ सड़क और संचार सेवाएं भी मजबूत की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि किन्नौर के हालात पर वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह से बात करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App