चिट्टे का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

घुमारवीं पुलिस को मिली कामयाबी, पांच जून से फरार चल रहा था शातिर

घुमारवीं-पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा चैहड़ में घटित एनडीपीएस के मामले में घुमारवीं पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमरजीत  गल्याणा बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीते पांच जून को घुमारवीं पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी राकेश राय के नेतृत्व में गश्त पर थी। पुलिस की टीम जब गांव चैहड़ के समीप पहुंची तब आईपीएच चौक की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से आई। इस कार को आरोपी चला रहा था। पुलिस की टीम को शक हुआ कि इनके पास मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस की टीम ने अपनी गाड़ी को मोड़ा और उस कार का पीछा किया। कार चालक ने कार को मतवाणा के समीप एक फैक्टरी के बाहर शैड में खड़ा कर दिया। मामले का एक आरोपी ड्राइवर साइड वाली खिड़की के बाहर खड़ा हो गया। जबकि दूसरा आरोपी दूसरी खिड़की की तरफ खड़ा था। पुलिस ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रोका तभी मामले के आरोपी ने हाथ में ली हुई किसी वस्तु को झाडि़यों की तरफ  फेंक दिया। पुलिस की टीम ने मामले के दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस की टीम को नाली के बीच एक रैपर बरामद हुआ। जिसमें नौ ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घुमारवीं पुलिस ने अपनी तफतीश को आगे बढ़ाते हुए आज शनिवार मामले के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि मामले के आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।