चोरी छिपे यूपी से बद्दी आ पहुंचे 17 कामगार

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

न कोई परमिशन न पास; केस दर्ज, मल्लपुर के होटल में कामगारों को ठहराने वाले लेबर कांट्रैक्टर पर भी एफआईआर

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत मल्लपुर स्थित होटल दिग्वजिय से पुलिस ने 17 प्रवासी कामगारों को पकड़ा है, उक्त कामगार उत्तर प्रदेश से चोरी छिपे लाए गए थे। उक्त कामगारों को बिना परमिशन यूपी से हिमाचल लाने व चोरी छिपे बीबीएन में दाखिल होने के इस मामले में पुलिस ने 17 कामगारों सहित लेबर कांटै्रक्टर के खिलाफ धारा 188, 34 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त कामगार माइक्रोटर्नर कंपनी में काम करने के लिए यूपी से लाए गए थे और इन्हें होटल दिग्विजय में ठहराया गया था।  जानकारी के मुताबिक एसएचओ बद्दी लखवीर सिंह को गशत के दौरान सूचना मिली कि होटल दिग्विजय मलुपर में कुछ प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश से चोरी छिपे आकर रुके हुए है । जिस पर पुलिस ने दबिश दी और होटल के भीतर से 17 प्रवासी कामगार सभी निवासी जिला बलिया उत्तर प्रदेश बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि यह सभी उत्तर प्रदेश से माईक्रोटर्नर कंपनी में काम के लिए बिना किसी पास या परमिशन के चोरी छिपे मलपुर पहुंचे हैं। पूछताछ में जानकारी मिली कि यह सब लेबर कांट्रैक्टर संत कुमार निवासी गांव मखनू माजरा बद्दी के बुलाने पर यहां आए हैं तथा संत कुमार के कहने पर होटल दिग्विजय में ठहरे हैं । 17 प्रवासियों का माईक्रोटर्नर कंपनी में काम के लिए बिना पास या परमिशन के यूपी से मलपुर (बद्दी) में आना तथा ठेकेदार संत कुमार द्वारा उपरोक्त 17 कामगारों को होटल दिग्विजय में बिना परमिशन के ठहराना सरकार के आदेशों की अवहेलना पाई गई है । एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि सभी 17 प्रवासी कामगों के बिना अनुमति आना व संत कुमार ठेकेदार बिना परमिशन के ठहराने पर अभियोग अधीन धारा 188,34 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App