कांग्रेस-सीटू पर बरसे बस ऑपरेटर

By: Jul 14th, 2020 12:01 am

बोले, पूर्व में किराया बढ़ाने का क्यों नहीं किया था विरोध

शिमला – कांग्रेस सरकार के समय भी किराए में 35 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। उस समय कांग्रेसियों व वामपंथी को जनता की याद नहीं आई थी,  लेकिन अब जब कोरोना महामारी के समय जब निजी बस ऑपरेटर थोड़ी सी राहत के लिए किराया बढ़ाने की मांग रहे हैं, तो कांग्रेसी एवं सीटू इसका विरोध कर रहे हैं। यह आरोप हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने लगाए है। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सवारियां नहीं मिल रही हैं। इसका उपाय यह है कि या तो सरकार कोई  राहत राशि उपलब्ध कराए या फिर किराए में वृद्धि करे। उनका कहना है कि इस समय सरकार के पास इतना धन नहीं है कि वह हर सेक्टर में राहत उपलब्ध कराए, लेकिन अगर जनता इसमें थोड़ा सहयोग करे तो सरकार को भी फायदा होगा एवं निजी बस ऑपरेटर्ज को भी राहत मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्ज को अपना व्यवसाय छोड़ने पर मजबूर कर दिया था, क्योंकि पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने जो स्कीम तैयार की थी, उससे निजी बस ऑपरेटर्ज को बाहर करने का रास्ता तैयार हो गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय झूठी डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार से 13 क्लस्टर के लिए जेएनएनयूआरएम की जो बसें उपलब्ध हुई थीं, उसके लिए उसको निजी बस ऑपरेटर्ज के आगे-पीछे चला करके निजी बस ऑपरेटर्ज का जीना हराम कर दिया था। उन्होंने निजी बस ऑपरेटर को दी जाने वाली राहत के बारे में कांग्रेसियों और अन्य राजनीतिक दलों को चेताया कि अगर कोई राजनीतिक दल सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत का विरोध करता है तो अगामी चुनाव में उसका विरोध किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App