कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा हुई सस्ती, अब 75 रुपए में फैबीफ्लू की एक गोली

By: Jul 14th, 2020 12:04 am

नई दिल्ली – दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाली अपनी एंटीवायरल दवा फेविपिराविर का दाम 27 प्रतिशत घटाकर 75 रुपए प्रति गोली कर दिया है। कंपनी की यह दवा फैबीफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारी गई है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी दवा फैबीफ्लू का दाम 27 प्रतिशत घटा दिया है। अब दवा का नया अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 75 रुपए प्रति टैबलेट होगा। फैबीफ्लू को पिछले महीने बाजार में उतारा था। तब एक गोली की कीमत 103 रुपए रखी गई थी। बता दें अब इलाज में 14 दिन का खर्च अब 10,200 रुपए पड़ेगा, इससे पहले 14,000 पड़ता था। भारत में फैबीफ्लू 103 रुपए प्रति गोली लांच किया गया था, जबकि इसकी कीमत रूस में  600 रुपए प्रति टैबलेट, जापान में 378 रुपए, बांग्लादेश में 350 रुपए और चीन में यह 215 रुपए प्रति टैबलेट पड़ रहा है। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख (भारत व्यवसाय) आलोक मालिक ने कहा कि हमारा आंतरिक विश्लेषण बताता है कि हमारी इस दवा को जहां-जहां अनुमति मिली है, उन देशों के मुकाबले हमने भारत में इसे कम से कम दाम पर जारी किया है। इसकी एक बड़ी वजह दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल (एपीआई) और यौगिक दोनों का विनिर्माण कंपनी के भारतीय संयंत्र में होना है। इससे कंपनी को लागत में लाभ हुआ है, जिसे अब देश के लोगों को हस्तांरित करने की योजना है। हमें उम्मीद है कि इसके दाम में और कमी किए जाने से देश में बीमारों तक इसकी पहुंच और बेहतर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App