कोरोना कहर के चलते श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगित, हर साल 15 से 30 जुलाई तक होती थी यात्रा

By: Jul 14th, 2020 6:13 pm

शिमला — कोरोना के चलते प्रदेश में अतिदुगर्म श्रीखंड महादेव यात्रा इस वर्ष के लिये रद्द कर दी गई है जो हर वर्ष 15 से 30 जुलाई तक होती थी। कुल्लू की दंडाधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस वर्ष के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा रद्द कर दी गई है। उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष होनी वाली तीर्थ यात्रा, पर्वतारोहण और पर्यटन जैसी गतिविधियां अब नहीं होंगी। कोरोना के खतरे और श्रीखंड जाने वाले रास्ते में गत वर्ष हुई भारी बर्फबारी के मद्देनजर एसडीएम आनी की तरफ से भी यात्रा रद्द करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा चायल, भालसी, अरसु, सराहन, नोर, तुनन, निशानी और रहाणु की स्थानीय पंचायतों ओर से भी यात्रा रद्द करने की अपील की गई है। डा. वर्मा के अनुसार यात्रा रद्द करने का फैसला आम जनता की सुरक्षा और सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उल्लेखनीय है कि 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए यात्रियों को 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, जिसमें 25 किलोमीटर तो सीधी खड़ी चढ़ाई है। ग्लेशियरों से होकर गुजरने वाला यह रास्ता बेहद जोखिम भरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App