रूस से आगे भारत, दुनिया के सबसे संक्रमित देशों में तीसरे नंबर पर पहुंचा, अब सिर्फ अमरीका और ब्राजील आगे

By: Jul 6th, 2020 12:08 am

दुनिया के सबसे संक्रमित देशों में तीसरे नंबर पर पहुंचा, अब सिर्फ अमरीका और ब्राजील आगे

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के हर रोज रिकार्डतोड़ मामले सामने आने के चलते अब भारत दुनिया के सबसे संक्रमित देशों में रूस को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। रूस में कोरोना संक्रमण के रविवार को कुल 6,81,251 मामले थे, जबकि भारत में रविवार को खबर लिखे जाने तक 21514 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,95,418 हो गई है। इस लिस्ट में 29,53,014 मरीजों के साथ अमरीका पहले नंबर पर बना हुआ है, जबकि ब्राजील 15,78,376 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। देश की बात की जाए, तो रविवार को  412 मौतों के साथ देश में महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी बढ़कर 19692 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 13945 बढ़ा है और यह 4,23,010 तक पहुंच गया है। रविवार को भी सबसे ज्यादा 6555 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,619 हो गई है। दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 4150 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 1,11,151 हो गए हैं। इसी तरह दिल्ली में 2244 नए केस सामने आए हैं, जहां अब 99444 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार हैं। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। इस बीच संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 14,856 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,09,083 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।

… और लोग हैं कि मानते ही नहीं

प्रयागराज। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि सावधानी बरतने का नाम नहीं ले रहे। रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने आए इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ाई दी, साथ ही मास्क पहनने तक की जहमत नहीं उठाई


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App