दादी मां के नुसखे

By: Jul 18th, 2020 12:15 am

* अगर पसीना ज्यादा आता है, तो खाने में नमक की मात्रा कम कर दीजिए।

*पेट में कीड़े खत्म करने के लिए रात में कलौंजी को पानी में उबालकर  इसका पानी पिलाएं, कीड़े खत्म हो जाएंगे।

* गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से पुरानी खांसी ठीक हो जाती है।

* होंठों पर कच्चा दूध लगाने से कालापन दूर होता है।

* मेथी के दानों को एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह इस पानी को छानकर रख लें। इस पानी का सेवन हर दो घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करें। वायरल फीवर से आराम मिलेगा।

ह्ल अमरूद की चार से पांच नई कोमल पत्तियों को पीस लें और उसमें थोड़ा काला नमक मिलकार खाने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती  है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App