डमटाल में ट्रक ड्राइवरों से जबरन वसूली

By: Jul 7th, 2020 12:20 am

कभी डोनेशन, तो कभी बाईं अटारिया गोशाला के नाम काटी जा रही दो हजार रुपए की पर्ची

ठाकुरद्वारा-युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने सोमवार को वन विश्राम गृह इंदौरा में एक प्रेस कान्फ्रेंस की, जिस पर वह प्रदेश और खासकर इंदौरा क्षेत्र सत्ता के संरक्षण में रोजाना सरेआम हो रहे हजारों रुपए के भ्रष्टाचार पर बोले। उन्होंने इंदौरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले डमटाल कस्बा में स्थापित ट्रक यूनियन द्वारा दो वर्षों से लगातार अवैध रूप से काटी जा रही 2000 रुपए की अवैध पर्ची का मुद्दा उठाया । उन्होंने बताया कि पहले ट्रक यूनियन डमटाल द्वारा इन पर्ची पर कोई भी यूनियन का हवाला लिखे बगैर ही मात्र पर्ची पर डोनेशन स्लिप छाप कर दो हजार रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से कंदरोडी औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना 30 से ऊपर अवैध रूप ही पर्चियां काट रही थी।  मामला उजागर होने पर उस पर्ची को बंद करके अब उस पर्ची की जगह उन्हीं लोगों द्वारा बाईं अटारिया गोशाला के नाम की स्लिप बनाकर फिर से दो हजार रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से अवैध रूप से पर्ची काटी जा रही है, जो कि ट्रक यूनियन द्वारा सरेआम भ्रष्टाचार किया हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्टील ऑथोरिटी आफ  इंडिया की फैक्टरी जो कि कंदरोड़ी में लगी है उसमें बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों के ड्राइवरों द्वारा जबरन 2000 की पर्ची कट रही है और अगर ट्रक चालक उनको पर्ची कटवाने से मना करते है तो उनको बोला जाता है के अगर पर्ची नहीं कटवानी है, तो कल से इस एरिया में गाडि़यां लेकर मत आओ। उन्होंने कहा कि रोजाना यहां 30 के करीब ट्रक मटीरियल लेने के लिए आते हैं ओर 2000 हजार प्रति पर्ची के हिसाब से महीने के 1800000  रुपए बन रहे हैं। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा ओर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा से भी अपील है कि वह इन कारोबारियों के खिलाफ  कड़ा संज्ञान लें कि इस अवैध रूप से वर्षों से काटी जा रही पर्ची के मामले में कौन-कौन से व्यक्ति संलिप्त हैं, जो रोजाना ट्रक चालकों से जबरन वसूली कर रहें हैं। मनमोहन कटोच ने कहा कि जिस तरह हिमाचल प्रदेश को बिहार, महाराष्ट्र व पंजाब बनाया जा रहा है वह हिमाचल को ऐसा नहीं बनने देंगे ।  इस मौके पर मनमोहन कटोच, ध्रुव कटोच, डा. अभिषेक ठाकुर, दिनेश शर्मा, रणजीत पठानिया, सन्नी सौरभ, सुनीत कटोच, प्रवीण तरमोलिया, रविंद्र रिंकू व अशोक कुमार आदि कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App