दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे तीनों आरोपी

40 लाख रुपए का फ्रॉड…

कांगड़ा की स्पेशल टीम ने पालमपुर से किए गिरफ्तार

नूरपुर-एक सेवानिवृत्त अध्यापक के बैंक खाते से 40 लाख रुपए का फ्राड होने पर नूरपुर थाने में दर्ज हुए मामले को लेकर पुलिस की जिला कांगड़ा की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने तीन लोगों को पालमपुर से गिरफ्तार कर नूरपुर पुलिस के हवाले किया। नूरपुर पुलिस ने इन लोगों को कोर्ट में पेश किया, जहां से  तीनों आरोपियों को दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस जानकारी के मुताबिक इस बारे में पीडि़त व्यक्ति जो कि सेवानिवृत्त अध्यापक है ने 15 जून को नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्राड करके लगभग 39 लाख 65 हजार निकाल लिए है। इस मामले बारे पुलिस गहनता से जांच कर रही थी और पुलिस की जिला कांगड़ा की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने इस फ्राड मामले बारे सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उन्हें नूरपुर पुलिस के हवाले किया। डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि तीनों आरोपियों को मंगलवार को नूरपुर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले बारे गहनता से जांच कर रही है।