डीएवी देहरा के होनहारों ने चूमा आसमान

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

स्कूल के 14 होनहारों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक, प्रधानाचार्य ने दी बधाई

देहरा गोपीपुर-डीएवी स्कूल देहरा के होनहारों ने सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन स्कोरिंग कर स्कूल का नाम बुलंदियों के शिखर पर पहुंचाया है। स्कूल का जमा दो का रिजल्ट शत -प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। खास बात तो यह है कि 2019-20 में डीएवी स्कूल देहरा के 91 होनहारों ने जमा दो की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 14  मेधावियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक झटकने वाले होनहारों में सारा पुरी ने 96.6, आशिया शर्मा ने  95.4, अमेरशा वशिष्ठ ने 95.2 व वंंशुल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुवर्चा सूद, अनुष्का सूद और अक्षत शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए  हैं। अभव्या शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, आशीष चौहान में 93.4, प्रबल कालिया ने 93.2, आशीष कालिया और आशीष डडवाल 92.4 जबकि संगम शर्मा और अक्षित लगवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। राकेश शर्मा ने बताया कि स्कूल के सात मेधावियों ने 89 से 90 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि 38 होनहारों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। स्कूल के होनहारों की शानदार उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रबंधक समिति के चेयरमैन प्रबोध महाजन और सहायक निदेशक बीके यादव ने स्कूल स्टाफ  और प्राध्यापकों को बधाई दी है।  इस खुशी के मौके पर स्कूल के मैनेजर आरके ओहरी ने होनहारों ने स्कूल के मेधावियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App