डीएवी न्यू शिमला में हैमजा फर्स्ट

शिमला-सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी न्यू शिमला का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। हैमजा ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया  है। दूसरे पर शिवांग नाग्टा ने 97 प्रतिशत वहीं तीसरे स्थान पर पलक शर्मा ओर गरिमा नेकटा ने 96.8 अंक लेकर तीसरा स्थान झटका है। स्कूल में 233 छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिसमें सभी पास हुए है। स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार अंगे्रजी विषय में सबसे ज्यादा अंक पलक  व  मीमोशा ने 100 अंक हासिल किए है। इसके अलावा 109 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए है। हिंदी विषय में हेमजांकोल ने अधिकतम 96 अंक प्राप्त किए, वहीं 47 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित विषय में चार छात्रों ने सौ अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। विज्ञान विषय का अधिकतम अंक 95 प्रतिशत रहा, आस्था ने विज्ञान में 95 अंक प्राप्त किए, वहीं कुल 15 विद्यार्थिंयों ने 15 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है। डीएवी न्यू शिमला के समाजिक विज्ञान में शिवांग नागटाव ने अधिकतम 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है, वहीं कुल 58 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है। स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश चंदेल ने सभी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अभिभावक व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सत्र में इसी प्रकार बेहतर प्रदर्श न करने का विश्वास जताया।