डिफेंस रिसर्च एंड डिवलेपमेंट आर्गेनाइज़ेशन (डीआरडीओ) जूनियर रिसर्च फैलोशिप को मांगे आवदेन

By: Jul 7th, 2020 12:06 am

डिफेंस रिसर्च एंड डिवलेपमेंट आर्गेनाइज़ेशन (डीआरडीओ) द्वारा देश के मेधावी बीटेक, बीई, एमई और एमटेक डिग्री होल्डर्स से इस जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। इस फैलोशिप के तहत फैलोज़ को डीआरडीओ में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके मापदंडों की बात की जाए तो विद्यार्थी ने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशसं, इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इन्फार्मेशन सर्विस में बीई या बीटेक की डिग्री  सीएसआईआर या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त की हो। साथ ही नेट या गेट क्वालिफाइड हो। या फिर इन्हीं विषयों में एमई या एमटेक की डिग्री प्राप्त की हो। आवेदन के समय उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह रहा पता

जरूरी दस्तावेज़ों को सलंग्न कर आवेदन दि डायरेक्टर, डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट लैबोरेट्री, कॉग्निटीव टेक्नोलॉजी, डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन 5वां फ्लोर, आईआईटीएम रिसर्च पार्क, कैनागम रोड, तारामनी, चेन्नई -600113 पर भेजें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App