देहरा को जिला बनाने को संघर्ष तेज

By: Jul 7th, 2020 12:20 am

देवी मां स्वसथानी माता मंदिर में देहरा विकास मंच ने उठाई एकजुटता को आवाज

देहरा, गरली, परागपुर-देवी मां स्वसथानी माता मंदिर में देहरा विकास मंच की बैठक शनि मंदिर सुनहेत के संस्थापक पंडित मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इसमें उपमंडल की लगभग सभी तहसीलों से आए मंच के सदस्यों ने शिरकत की । मंच की बैठक को संबोधित करते हुऐ मंच के पवन बजरंगी ने कहा कि उपमंडल देहरा में मौजूदा परिस्थितियों में ऐसे मंच की बहुत सख्त जरूरत है क्यो कि पूरा देहरा उपमंडल विकास में बहुत पिछड़ा हुआ है ओर आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई  बेहतर नहीं हुई है और प्रदेश में जो भी सरकारें रही है। उन्होंने देहरा का राजनीतिक स्तर पर उपयोग कर हर बड़े प्रोजेक्ट में राजनीति कर उस में अड़ंगा ही डाला है। उसे कभी पूरा करने का प्रयास ही नहीं किया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास इलाके की जनता को मुंह चिढ़ाता जीता जागता उदहारण है। देहरा को प्रशासनिक जिला का दर्जा देने की मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन राजनीति के इन सरमायदारों ने देहरा की जनता के अधिकारों को हमेशा हो लूटा है। पौंग बांध विस्थापितों का दर्द भी इसी का उदहारण है। देहरा व इसके आसपास के उपमंडलों की उपजाऊ भूमि को जलमग्न कर लोगों को अपने घरों से बेघर हुए हजारों परिवार पांच दशक बाद भी अपने हकों का कटोरा लिए सरकार के आगे नतमस्तक हो रहे है। मनोज भारद्वाज और पवन बजरंगी ने बताया कि  मंच जल्द ही उपमंडल की सभी तहसीलों व गांवों तक पहुंच कर लोगों को जागरूक करने वाले लोगो को अपने साथ जोड़ने के अभियान को ओर तेज करेगा। मंच का अगला कार्यक्रम चनौर डाडासीबा में होगा । इस मौके पर पवन बजरंगी के अलावा, संत प्रसंन्ना जी महाराज कालेश्वर महादेव के महंत, सुरेंद्र सूद देहरा, प्रो. राजेश वालिया, शिव शाह परागपुर, अनुज शर्मा चपलाह, पुष्पेंद्र ठाकुर सुनहेत, अश्वनी शर्मा चुनौर, विनोद शर्मा रक्कड़  अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर पंडित सुरेंद्र शर्मा हरिपुर, संदीप शर्मा हरिपुर, प्रवेश परागपुर, विजय वर्मा, रोहित शर्मा हरिपुर, मुकेश शर्मा, सन्नी ठाकुर, संजीव शर्मा रक्कड़ व मनोज शर्मा रक्कड़ मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App