देश में कोरोना संक्रमण के भयावह हालात, तीन दिन में पाए गए एक लाख पॉजिटिव

By: Jul 15th, 2020 12:06 am

देश में कोरोना संक्रमण के भयावह हालात, 24 घंटों में सामने आए 28 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच संक्रमितों की संख्या तीन दिन में आठ लाख से बढ़कर नौ लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ लाख के आंकड़े को पार कर 8,20,912 हुई थी, जो मंगलवार सुबह तक नौ लाख का आंकड़ा पार कर 9,06,752 हो गई। मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,498 नए मामले सामने आए हैं। पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 28 हजार से अधिक रही है। इससे पहले रविवार को 28,637 और सोमवार को 28,701 मामले सामने आए थे। हालांकि इनकी तुलना में मंगलवार के संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 17,989 रोगी स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 553 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 25877 नए मरीज सामने आ चुके थे और 555 लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,33,522 तक पहुंच गया था। वहीं मृतकों की संख्या 24 हजार के पार यानी 24,283 हो गई थी। मंगलवार को 18,215 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली गई। देश में अब तक 5,90,327 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। देश में अभी भी 3,18,523 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 6,741 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,67,665 पर पहुंच गया है। वहीं 213 लोगों की मौत हुई है, जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,695 हो गई है। वहीं 1,49,007 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कोरोना केस डेली ग्रोथ रेट में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रतिदिन के ग्रोथ रेट में लगातार गिरावट आ रही है, तो मृत्यु दर गिरकर 2.6 पर्सेंट पर आ गई है। मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने यह भी कहा है कि देश में 86 फीसदी केस दस राज्यों में हैं। इनमें से 50 फीसदी केस केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं और 8 अन्य राज्यों में 36 फीसदी केस हैं। दो मई से 30 मई के रिकवरी केसों के मुकाबले एक्टिव केस अधिक थे। इसके बाद से एक्टिव केस और रिकवरी केस के बीच अंतर बढ़ रहा है। आज एक्टिव केस के मुकाबले रिकवरी केस 1.8 गुना अधिक हैं। राजेश भूषण ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने कहा है कि यदि आप प्रति 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 लोगों की जांच कर रहे हैं तो यह व्यापक जांच का संकेतक है। देश में 22 ऐसे राज्य हैं, जो प्रति 10 लाख की आबादी पर 140 से इससे अधिक जांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App