देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, 9वीं-11वीं में फेल स्टूडेंट्स बिना परीक्षा होंगे प्रोमोट

By: Jul 7th, 2020 12:06 am

देशभर के सभी केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को बिना किसी परीक्षा अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। फिलहाल इन कक्षाओं में अधिकतम दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में जाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती है। सप्लीमेंट्री में पास होने पर ही अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाता है, लेकिन इस बार ये परीक्षा नहीं ली जाएगी। संगठन ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ये फैसला सिर्फ इस साल के लिए लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App