देशी चाय के स्वाद को तरसे लोग

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

बैजनाथ में चाय फैक्टरी के हाल बेहाल, 40 साल बाद भी वही हालात

बैजनाथ-हजारों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने वाली  बैजनाथ की चाय फैक्टरी का हाल बेहाल  है। आज जबकि देशी चाय पती की हर जगह मांग बढ़ रही है। ऐसे में 40 वर्ष पूर्व बैजनाथ में खोली गई बैजनाथ की चाय फैक्टरी का हाल बेहाल है। बैजनाथ की इस टी फैक्टरी में कितनी चाय बनती है, कहां जाती है। किसी को पता नहीं । लोग आज भी देशी चाय को तरसते हैं, मगर उन्हें यह चाय नसीब नहीं होती। पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच बैजनाथ के संयोजक  तिलक राज ने कहा कि बैजनाथ की चाय फैक्टरी 40 वर्ष पहले पूर्व में रहे मंत्री स्व. पंडित संत राम के प्रयासों से स्थापित की गई थी। उस समय इस चाय फैक्टरी में जो मशीनरी लाई गई थी वह विदेशों से लाई गई थी ।  आज 40 वर्ष बीत जाने पर भी वह उसी रूप में कार्य करने के लिए सक्षम है । तिलक राज ने कहा कि चाय फैक्टरी में दो लाख  किलोग्राम चाय उत्पादन करने की क्षमता है तथा इस उत्पादन को तीन गुना अधिक बढ़ाया जा सकता है। आज जिस प्रकार बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसको मद्देनजर रखते हुए और वर्तमान राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं युवा पीढ़ी को रोजगार की दृष्टि से बनाई गई है। उसका पूर्ण उपयोग करके अर्थात जो धरोहर बैजनाथ चाय फैक्टरी के रूप में हमारे पास है। उसके साथ राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को जोड़कर चाय के उत्पादन में बेरोजगारी को कम करने में अहम भूमिका अदा हो सकती है। बैजनाथ फैक्टरी के लगभग 231 सदस्य हैं, जिनके कारण लगभग पांच हजार परिवारों को रोजगार मिला हुआ है। इस रोजगार की संख्या को तीन गुणा तक बढ़ाया जा सकता है।  आज  लोग कोरोना महामारी के समय में 90 फीसदी जो निजी कंपनियों में काम करते थे, बेरोजगार हो चुके हैं अपने-अपने घरों को लौट आए हैं। अब उन्हें रोजगार का कोई साधन नजर नहीं आ रहा है । यदि बेरोजगार परिवारों को जो योजनाएं राज्य व केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारों के लिए चलाई गई हैं, उन योजनाओं को देखकर उनसे हर्बल चाय के लिए जिन वस्तुओं का उत्पादन अपने खेतों में सरलता से हो सकता है । उसका उत्पादन करें, जिनके पास खेती नहीं है वह उनसे भूमि ले सकते हैं, जो अपनी भूमि पर खेती नहीं करते हैं उनको लीज पर लेकर अपना कार्य कर सकते हैं ।   तिलक राज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व   सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल से प्रार्थना की है कि बैजनाथ चाय फैक्टरी को पुनः सुचारू करने के लिए कार्रवाई की जा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App