धाम में ज्यादा लोग बुलाने पर केस

बिलासपुर में महंगी पड़ी प्रदेश सरकार के नियमों की अनदेखी

बिलासपुर-कोविड-19 वायरस के अनलॉक-दो कार्यकाल में जहां लोग अपने आप की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार रहे। वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जोकि लॉकडाऊन में नियमों की अवहेलना करने से भी बाज नहीं आए। इस तरह का ही वाकया सदर थाना के अंतर्गत आया है। बिलासपुर मुख्यालय पर स्थित एक धार्मिक स्थल में एक व्यक्ति द्वारा अपने बेटे की शादी को लेकर धाम का आयोजन किया गया था। लेकिन इस दौरान नियमों की अवहेलना पाई गई।  ताया जा रहा है कि शादी समारोह की धाम में अपेक्षा से अधिक लोग थे। एक ओर जहां कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाऊन था। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से धाररा-144 भी लगाई गई थी। ताकि लोगों की जिंदगी से कोई भी खिलवाड़ न हो। लेकिन इस शादी समारोह की धाम में धारा-144 के नियमों की अवहेलना पाई गई, जिसके चलते अब एसडीएम सदर की ओर से जारी पत्र के अनुसार मंदिर पुजारी और शादी समारोह के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धारा-144 की अवहेलना होने के चलते मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।