दिन में दस बार बिजली कट

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

हरनोड़ा-सेडपा, कसोल, क्याल के ग्रामीण बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान

बरमाणा-बिलासपुर जिला के हरनोड़ा, सेडपा, कसोल, क्याण सनीण, बटवाड़ा व चम्यौण  आदि  के निवासी पिछले कई महीनों से बिजली की आंख-मिचौनी की समस्या से अत्यंत परेशान व त्रस्त है। इन गांवों को साथ लगते जिला मंडी के सलापड़ स्थित सब-स्टेशन से विद्युत की आपूर्ति की जाती है। हरनोड़ा  क्षेत्र के निवासी  श्याम लाल ठाकुर ने बताया कि इस भीषण गर्मी के मौसम व  उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इस हफ्ते हर रात के वक्त बिजली का कट लग रहा है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय ही नहीं है।  बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। उधर सलापड़ स्थित सब स्टेशन के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक कारण तो मौसम के खराब के चलते तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ के टूटने से लाइन का कट हो जाना और दूसरा कारण स्टाफ  क ी कमी इसके लिए विभाग को अवगत करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App