दो कालेजों को मिलेगा अपना भवन

हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला व ज्यूरी में अगले सेशन से शुरू होंगी कक्षाएं

सुंदरनगर-हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला और महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज ज्यूरी को अब जल्द ही अपना भवन नसीब होगा। बंदला की कक्षाएं पिछले तीन वर्षों से नगरोटा और ज्यूरी की कक्षाएं करीब छह सालों से सुंदरनगर में लगाई जा रही हैं, लेकिन अब अगले शैक्षणिक सत्र से इनकी कक्षाएं अपने-अपने स्थान पर लगेंगी। वर्तमान में हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला की कक्षाएं नगरोटा बगवां और महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज ज्यूरी की कक्षाएं जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में लगाई जा रही हैं। उद्घाटन के बाद से अपना भवन न होने की सूरत में ये कक्षाएं उक्त जगहों पर लगाई जा रही थीं। दिसंबर अंत तक दोनों इंजीनियरिंग कालेजों का भवन निर्माण पूरा हो जाएगा, जिसके बाद सुंदरनगर और नगरोटा बगवां में अध्ययनरत विद्यार्थी अगले शैक्षणिक सत्र में यहां शिफ्ट हो जाएंगे। हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल, 2017 को किया था, जबकि महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज ज्यूरी का उद्घाटन 15 नवंबर, 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। दोनों कालेजों की कक्षाओं के अपने भवन में शिफ्ट होने के बाद यहां के स्थानीय लोगों को भी आर्थिक रुप से फायदा पहुंचेगा।