दो को कोरोना…एक ने जीती जंग

By: Jul 4th, 2020 12:22 am

निजी गेस्ट हाउस में पेड क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे दोनों, कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट

चंबा –जिला चंबा में शुक्रवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के दो और मामले सामने आए है, जबकि एक 12 वर्षीय लड़के ने कोरोना को मात दी है। शुक्रवार को सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव में एक 47 और 50 वर्षीय व्यक्ति है। हालांकि इन दोनों में कोरोना वायरस के फिलहाल कोई लक्षण नहीं है। इन दोनों की भी ट्रैवल हिस्ट्री है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सलूणी उपमंडल की सालवां पंचायत का 47 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में नोएडा से लौटा था, जो कि इन दिनों होम क्वारंटाइन पीरियड काट रहा था। कोरोना पॉजिटिव पाए गए दूसरे व्यक्ति का संबंध मसरूंड के धरमूनी गांव से है। यह व्यक्ति दिल्ली से लौटने के बाद शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में पेड क्वारंटाइन केंद्र में रह रहा था। इन दोनों के सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उपचार के जिला कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां आगामी दस दिनों तक इन दोनों को चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। शुक्त्रवार को चंबा जिला में दो नए मामले सामने आने के बाद अब कोराना के एक्टिव केसों की संख्या फिर पांच से बढ़कर सात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रेंडम सैंपलिंग के तहत चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से चार फालोअप सैंपलों सहित कुल 89 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में भेजे थे। शुक्रवार सवेरे इन सैंपलों की रिपोर्ट में इन दो व्यक्तियों के सैंपल पाजीटिव पाए गए है। बुधवार को भेजे गए चार फालोअप सैंपल में एक नेगेटिव पाया गया है। शेष तीन फालोअप सैंपल की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले आने के बाद जिला में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों की भी ट्रैवल हिस्ट्री है। उन्होंने साथ ही बताया कि शुक्रवार को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव एक बारह वर्षीय लड़का स्वस्थ भी हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App