दो नहीं, तीन लाख पैकेज दे सरकार

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से निजी बस आपरेटर्ज ने सरकार के समक्ष उठाई मांग

भटेहड़ बासा-प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के निजी बस आपरेटर संघ ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में जिला के निजी बस आपरेटर्ज से बैठक की। इसमें जिला के अधिकतर बस आपरेटर्ज ने भाग लिया।  इस बैठक में बस आपरेटर्ज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के उपरांत इस बात पर आम सहमति बनाई गई कि सरकार के समक्ष टोकन टैक्स और विशेष पथकर में 31 जुलाई के बाद अतिरिक्त छूट की मांग के अलावा बस आपरेटर्ज के पक्ष में आर्थिक पैकेज दो लाख प्रति बस को बढ़ाकर तीन लाख सुनिश्चित करना, क्योंकि बस की इंशोयरेंस के लिए 80 हजार रुपए खर्च होते हैं व टायर पर भी करीब एक लाख रुपए लग जाता है। इसके बावजूद बैटरी, मेकेनिकल रिपेयर, ड्राइवर-कंडक्टर व डीजल इत्यादि बहुत से खर्च हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसके आलावा चार महीने से अधिकतर बसें रूट पर नहीं चली हैं। कोरोना महामारी के मुश्किल समय में कोई भी बस आपरेटर इस हालात में नहीं है कि वो जेब से डीजल डाल कर बसों को चला सके एवं दो लाख कि आर्थिक सहायता इस समय नाकाफी रहेगी। अतः जिला के समस्त निजी बस आपरेटर्ज ने सरकार व परिवहन विभाग से मांग की है कि वे दो लाख की बजाए तीन लाख रुपए आर्थिक सहायता सुनिश्चित करें, जिससे पुनः व्यवसाय आरंभ करने में कोई परेशानी न होगी। एक अन्य महत्त्वपूर्ण विषय पर इस वीडियो कान्फ्रेंस बैठक में चर्चा हुई जो बसों का न्यूनतम किराया बढ़ोतरी व बेसिक किराए में बढ़ोतरी है। इस विषय पर अब जि़ला यूनियन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वे सरकार द्वारा किराया बढ़ोतरी के निर्णय का स्वागत करते हैं व किराए में बढ़ोतरी के सरकार के आदेश का कभी विरोध नहीं करते हैं और इस कोरोना काल में न्यूनतम किराया बढ़ोतरी व बेसिक किराए में बढ़ोतरी समय की मांग है, परंतु कितनी बढ़ोतरी सुनिश्चित की जानी चाहिए यह अधिकार सरकार पर छोड़ दिया है।  कांगड़ा जि़ला से अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने बताया कि उन्होंने किराए में बढ़ोतरी का कभी भी विरोध नहीं किया है व इस महामारी के मुश्किल दौर में किराया बढ़ोतरी समय की मांग है यदि सरकार जल्द निजी बस आपरेटर्ज की समस्याओं का हल नहीं करती, तो परिवहन व्यवसाय समाप्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App