दो साल की बच्ची पॉजिटिव माता-पिता, दादा-दादी नेगेटिव

मंडी – हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटे एक परिवार में सिर्फ दो साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली है। बच्ची के माता-पिता और दादा-दादी सबकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह मामला मंडी जिला के करसोग उपमंडल के तहत आया है, जिसके बाद दो साल की बच्ची को उसकी मां के साथ अब कोविड केयर सेंटर मंडी में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि बच्ची में कोरोना वायरस के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं मिले हैं। बच्ची अपने माता-पिता व दादा-दादी के साथ छह जुलाई को दिल्ली से अपने घर पहुंची थी, जिसके बाद यह सब लोग अपने घर पर होम क्वारंटाइन में थे। बच्ची के पॉजिटिव आने के बाद उसके घर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, जबकि शाहोट पंचायत के वार्ड छह को बफर जोन बना दिया गया है। इस बच्ची के साथ शुक्रवार को मंडी के बल्ह विस का भी विदेश से लौटा एक 32 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। विदेश से लौटा हुआ यह व्यक्ति मंडी शहर के ही एक होटल में क्वारटाइन था। इस व्यक्ति को भी अब होटल से कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, इन दो मामलों के सामने आने के बाद मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है, जिसमें 32 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 12 हो गई है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि गुरुवार को मंडी जिला के चोलथरा में सास-बहु पॉजिटिव निकली थीं। ये दोनों कुछ दिन पहले इलाज के लिए चंडीगढ़ गई थीं। लौटने के बाद इनके सेंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे, जिसमें इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं डीसी मंडी ने शुक्रवार को दो पाजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि की है।