दो विधायकों के बीच छिड़ी जुबानी जंग

हमीरपुर में आरटीपीसीआर मशीन पर विधायक सुक्खू ने बोला हमला

हमीरपुर – हमीरपुर मेडिकल कालेज में स्थापित कोरोना टेस्टिंग मशीन को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर के बयान के बाद छिड़ी जुबानी जंग के बाद गुरुवार को नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा एक प्रेस बयान जारी किया गया है। उन्होंने हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि अच्छा होता विधायक नरेंद्र ठाकुर पत्रकार वार्ता में झूठ नहीं बोलते और सभी विधानसभा क्षेत्रों की विधायक निधि की जानकारी रखते। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का यह समय राजनीति के लिए सही समय नहीं है बल्कि इस समय हम सभी लोगों को मिलजुल कर मानवता की सेवा करनी चाहिए। सुक्खू ने बताया कि हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि को दो वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन उन्होंने आरटी पीसीआर मशीन हमीरपुर में लगाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल प्रधान सचिव योजना से स्वीकृति ली थी। उनकी स्वीकृति से सोलन, अर्की, नालागढ़, दून, शिलाई, श्री रेणुका जी, पच्छाद विधानसभा के क्षेत्रों को भी लाभ हुआ। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 35 लाख रुपए और अकेले नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए  आरटी पीसीआर के लिए 35 लाख स्वीकृत हुआ था। यह वितीय वर्ष 2020- 2021 के लिए विधायक निधि स्थगित करने के कैबिनेट के निर्णय से पहले स्वीकृत की गई विधायक निधि थी। विधायक सुक्खू ने प्रधान सचिव योजना का वह स्वीकृति पत्र भी मीडिया को साथ में संगलन किया। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ द्वारा हमीरपुर में कोरोना टेस्ट करने के लिए आरटी पीसीआर मशीन को अधिकृत कर दिया है। उन्हें बताया कि अब हमीरपुर की आरटी पीसीआर मशीन कोरोना के टेस्ट को बिलकुल तैयार है।