दुकानदारों पर ही नहीं उद्योगों पर भी लागू हो धारा 144

By: Jul 16th, 2020 12:22 am

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, वर्क फ्रॉम होम या उद्योगों में किया जाए कामगारों को बंद

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल में आ रहे कोरोना के मामलों को लेकर धारा-144 लगाने की उठती मांग पर नालागढ़ शहर के दुकानदारों ने सभी को इसके दायरे में लाने की मांग उठा दी है। दुकानदारों का कहना है कि यदि धारा-144 लगानी है तो सभी पर इसे लागू किया जाए, अन्यथा यदि उद्योगों को चलाना है तो उद्योगों के कामगारों को वर्क फ्रॉम होम या फिर उन्हें संस्थानों में ही नजरबंद किया जाए। इस संबंध में शहर के दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिला और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। दुकानदार गगन शर्मा, सौरभ सौढी, पंजाब सिंह, तीर्थ राम, गुलशन, धर्मपाल, पोहू लाल, राधे श्याम, राकेश कुमार, अशोक कुमार, रूपेश मल्होत्रा आदि द्वारा सौंपे गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय है और यह सभी प्रकार के मामले औद्योगिक इकाइयों के है। इसी विषय में डीएम को धारा-144 लागू करने के लिए जो भी प्रस्ताव भेजा गया है, उसके तहत दुकानदार भी अपनी मांगों को प्रमुखता से रखना चाहते है कि यदि धारा-144 लागू हो तो सभी पर लागू होनी चाहिए। दुकानदारों का कहना है कि यदि बाजार बंद किया जाएगा तो औद्योगिक इकाइयां भी बंद होनी चाहिए। बारंबार लॉकडाउन लगाकर खोलने से व्यापारी तबका बहुत ज्यादा परेशान है, इसलिए धारा-144 लागू करने से पहले प्रत्येक पहलू पर गौर किया जाए। दुकानदारों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले बहुत से कामगार नालागढ़ व आसपास के क्षेत्रों में रहते है और यदि धारा-144 लगानी है और औद्योगिक इकाइयां भी चलानी है तो उन सभी कामगारों को या तो वर्क फ्रॉम होम या उनके उद्योगों में ही उन्हें नजरबंद किया जाए, ताकि कोई बाहर न आ सके और कोई भीतर न जा सके। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि प्रशासन को सौंपे इस ज्ञापन को आगामी कार्रवाई के लिए जिलाधीश सोलन को प्रेषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App