एक और मजदूर पॉजिटिव

लाहुल स्पीति में एक के बाद एक चार मामले आने से सहमे

केलांग – प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला गुरुवार को सामने आया है, जिससे क्षेत्र के लोग सहम गए हैं। हालांकि अनलॉक-वन के अंतिम चरण तक लगभग जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति कोरोना के पॉजिटिव मामलों से दूर था, लेकिन बीते सोमवार से लाहुल-स्पीति जिला में भी कोरोना पॉजिटिव मामलों की शुरुआत हो गई है। सोमवार से गुरुवार तक की बात करें तो लाहुल-स्पीति में चार मजदूरों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आए हैं। ये मजदूर बीआरओ के बताए जा रहे हैं और हाल में ही ये लाहुल-स्पीति पहुंचे हैं। जिला प्रशासन लाहुल-स्पीति ने लाहुल पहुंचते ही इनके कोरोना कोविड-19 के सैंपल लिए और क्वारंटीन किया गया था। अब तक चार मजदूरों के सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां पहुंचते ही हालांकि इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। लगातार तीन-चार दिनों से हर दिन कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने से जिला के लोग सहमे हुए हैं। बता दें कि बुधवार की रात को एक मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, गुरुवार को फिर एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।  बता दें कि बीते सोमवार को जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला आया था। बीआरओ का 26 वर्षीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि लाहुल में पहुंचे मजदूरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार और गुरुवार को दो मजदूरों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या चार हो गई है। मजदूरों के प्राथमिक संपर्कों के बारे में छानबीन की जा रही है।  जो कोरोना पॉजिटिव सैंपल आए, ये मजदूर बाहर से आए हैं। लोगों से अपील है कि वे घबराएं न।