एक दिन में सबसे लंबी छलांग 22771 पॉजिटिव, देश में फिर टूटा कोरोना संक्रमण का रिकार्ड

By: Jul 5th, 2020 12:10 am

नई दिल्ली –देश में कोरोना वायरस के मामले स्पीड में बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए देश पिछले 24 घंटे में 22 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 442 और मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की जान गई है। वहीं एक दिन में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं। शनिवार को खबर लिखे जाने तक 8765 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके थे, जिससे मरीजों की तादाद बढ़कर 6,58,651 पहुंच गई। वहीं 222 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक कोरोना से 18872 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं शनिवार को 6666 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी, जिससे स्वस्थ मरीजों की संख्या चार लाख से पार यानी 4,00,921 पहुंच गई। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,38,433 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किए गए और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गई है। राज्य में 1,04,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1.07 लाख के पार हो गई है। शनिवार को कोरोना के 4,280 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 107,001 पर पहुंच गया और 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। शनिवार को 2214 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

एक दिन में रिकार्ड 2.42 लाख से अधिक की जांच

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकार्ड 2,42,383 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 95,40,132 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,087 हो गई है। इन सभी लैब में पिछले 24 घंटे में 2,42,383 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 95,40,132  हो गई है।

यूपी के आयुष राज्यमंत्री चपेट में

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री डा. धर्म सिह सैणी की जांच रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलजीत सिह सोढी ने बताया कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैणी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्हें पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य टीम को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्री के संपर्क में आए स्थानीय नेताओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। उनके सैंपल भी लिए जाएगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App