एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित

By: Jul 15th, 2020 12:22 am

चंबा के भटियात उपमंडल के कोरोना के सात मामले आने से सहमे ग्रामीण

चंबा-जिला चंबा में मंगलवार सवेरे कोरोना संक्रमित सात नए मरीज सामने आए हैं। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए तीन आईटीबीपी के जवान और एक आर्म्ड फोर्स का जवान है। इनमें तीन केरल और एक रूड़की से वापस लौटकर होम क्वारंटाइन की अवधि काट रहे थे। सिहंुता के खरगट के रहने वाले आईटीबीपी के जवान के संपर्क में आने से पत्नी, बेटा व बेटी भी संक्रमित पाई गई हैं। इन सातों कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय निगरानी के लिए जिला कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सातों मरीज भटियात उपमंडल से संबंध रखते हैं। चंबा जिला में एक साथ सात लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का यह पहला मामला है। यह सात नए मामले सामने आने के साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड केयर सेंटर बालू से एक फॉलोअप सैंपल सहित कुल 170 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेजे थे। मंगलवार सवेरे इन सैंपलों की रिपोर्ट मंे जहां फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव आया है, वहीं 169 नए सैंपलों में भी सात सैंपल पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सात लोग भटियात उपमंडल से संबंध रखते हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने खरगट में आईटीबीपी जवान के परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किसी तरह का जोखिम न उठाते हुए इन लोगों की हिस्ट्री खंगालनी आरंभ कर दी है।  उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने मंगलवार को भटियात उपमंडल के विभिन्न गांवों से सात लोग पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App