एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार का परिणाम शत प्रतिशत, 94.2 अंकों के साथ अर्पिता पहले नंबर पर

By: Jul 15th, 2020 5:21 pm

रिकांगपिओ। सीबीएसई के द्वारा घोषित बाहरवीं के परीक्षा परिणाम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार के 23 छात्र व छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी। विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजलि भूषण ने जानकारी दी कि विद्यालय के शतप्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीव विज्ञान संकाय में अर्पिता ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और अतुल के द्वारा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गैर चिकित्सा संकाय में निशांत ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा अमन दीप नेगी ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में पलवी नेगी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व् रतीका भंडारी ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान झटका। मनमोहन सिंह, उपमंडल दंडाधिकारी निचार एवं प्रशासनिक अधिकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रधानाचार्य गीतांजलि भूषण और उनके सहयोगी शिक्षकों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के कामना भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App