एनपीएस कर्मचारियों ने रोपी हरियाली

By: Jul 13th, 2020 12:18 am

देश भर में छेड़ा पौधारोपण अभियान, अपनी मांगों से करवाया रू-ब-रू

पालमपुर-राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले आज पूरे देश के 60 लाख एनपीएस कर्मचारियों ने अपने घरों व घरों के आसपास पौधा रोपण किया  गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीसिंह रावत के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में भी इस अभियान को चलाया गया । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग 80 हजार कर्मचारी इस अभियान में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों से पर्यावरण सुरक्षित बनता है, उसी प्रकार बुढ़ापे में पेंशन कर्मचारियों का जीवन सुरक्षित बनाती है । क्योंकि एनपीएस व्यवस्था किसी भी तरह से कर्मचारी हित में नहीं है। इस व्यवस्था में दस फीसदी सरकार एनएसडीएल कंपनी को कर्मचारियों के नाम पर देती है और दस फीसदी कर्मचारियों का कटता है, जो कि न तो कर्मचारी हित में होता है और न ही देश हित में जबकि  पुराने जीपीएफ सिस्टम में सरकार को कोई भी अंशदान नहीं देना होता था जिससे सरकार का अरबों रुपए बचता था और कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक सुरक्षित पुरानी पेंशन मिलती थी । इस अभियान के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से रिटायर मैनेजर कुलदीप राज, महेंद्र सिंह, ओम धीमान, छोटू मेहरा, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अरुण कानूनगो, जिला शिमला अध्यक्ष अमर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलडी चौहान,राष्ट्रीय मीडिया सचिव राजेंद्र स्वदेशी, राज्य सह-सचिव सुरेंद्र पटियाल, राज्य मीडिया सचिव दीप ठाकुर, राज्य वरिष्ठ सलाहकार अशोक राजपूत, राज्य उपाध्यक्ष कुलदीप चंद, भारत भूषण, जिला कुल्लू अध्यक्ष कीर्ति सिंह, करण सिंह व मोहम्मद शफी व अन्य ने भाग लिया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App