एनएस ठाकुर एनटीपीसी कोलबांध परियोजना के नए महाप्रबंधक

कार्यभार संभालते ही बोले, समय पर काम निपटाने की रहेगी प्राथमिकता

जुखाला-जिला बिलासपुर में  800 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली नवरत्न एनटीपीसी कोलबांध परियोजना में नए महाप्रबंधक एनएस ठाकुर ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह एनटीपीसी नोएडा मुख्यालय में कार्यरत थे। उत्तराखंड में जन्में एनएस ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई। वहीं से उन्होंने सिविल संकाय में बीटेक की शिक्षा लेकर एनटीपीसी थर्मल पावर स्टेशन दादरी में 1987 से अपनी सेवाएं शुरू की।  इससे पूर्व एनटीपीसी के उतराखंड लाहोरी नागपाल, तपोवन हाइड्रो परियोजना, दादरी, औरेया और एनटीपीसी के अन्य थर्मल पावर स्टेशन में सेवाएं देते हुए इनका सिविल संकाय विभाग में करीब 33 वर्ष तक का अनुभव रहा है। नवनियुक्त महाप्रबंधक  एनएस ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व में  2007 और 2008 तक जब कोलबांध परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर था, तो उस दौरान भी यहां सेवाएं दे चुके हैं। पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौर में मुख्य बांध का कार्य कर रही आईटीडी व इसके अलावा गैमन, एफकॉन अन्य कंपनियों  के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया तथा यहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग व स्नेह दिया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में हर गतिविधियों में संस्थान की गरिमा को और ऊंचा करने के प्रयास में सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने परियोजना का दौरा किया तथा चल रहे कार्यों का निरक्षण भी किया। इसके अलावा उन्होंने परियोजना की सुरक्षा कर रही सीआईएसएफ  की पोस्टों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को समय पर निपटाने को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी और सभी संबंधित विभागाध्यक्षों के अनुभवों के साथ चलेंगे। इस मौके पर परियोजना के विभिन्न विभागों ने उन्हें कार्यभार संभालाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।