एसडीएम को डिस्पेंसर-सेनेटाइजर किए भेंट

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

चंबा-चमेरा पावर स्टेशन-तीन की ओर से निगमीय सामाजिक दायित्व एवं सतत विकास योजना के तहत मंगलवार को एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह को पेडेस्टल हैंड सेनेटाइजर, डिस्पंेसर और सेनेटाइजर की सौगात सौंपी गई। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन तीन धरवाला के उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन दीपक गौतम विशेष तौर से मौजूद रहे। इनका उपयोग सरकारी कार्यालयों में आम लोगों द्धारा किया जाएगा। दीपक गौतम ने बताया कि चमेरा पावर स्टेशन-तीन के विद्युत उत्पादन के अलावा स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। लॉकडाउन के कारण फंसे मजूदों व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी मुहैया करवाई है। चमेरा- तीन पावर स्टेशन प्रतिवर्ष स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कला व संस्कृति तथा सामाजिक उत्थान के विभिन्न कार्यों में भी योगदान देता रहा है। पावर स्टेशन द्धारा गत वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान निगमीय सामाजिक दायित्व एवं सतत विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गठी के ठेडू गांव में फुटपाथ की रेलिंग, ब्रेही गांव में मैदान की सुरक्षा दीवार, प्राथमिक विद्यालय गुआं में मैदान एवं पक्का फुटपाथ का निर्माण कराया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं के अधीन ग्राम पंचायत राडी व ग्राम पंचायत बटोत में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त स्थानीय खेल, कला व संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्त्रमों जैसे मिंजर मेला, छिंज मेला धरवाला व करियां व चंबा इत्यादि में भी चमेरा- तीन पावर स्टेशन निरंतर सहयोग देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App