गबन का आरोपी ऑडिटर सस्पेंड, ड्राइवर-कंडक्टरों के वित्तीय लाभ डकारने पर निगम की कार्रवाई

By: Jul 3rd, 2020 12:01 am

चंबा – हिमाचल पथ परिवहन निगम के चंबा डिपो में चालकों व परिचालकों के रात्रि व ओवरटाइम भत्ते सहित अन्य वित्तीय लाभों को डकारने के आरोपी ऑडिटर को प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी ऑडिटर पर आरंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सही पाए गए हैं। इसके अलावा आरोपी ऑडिटर ड्यूटी से गैर हाजिर रहकर जांच प्रक्रिया में अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन भी नहीं कर रहा है। इसके चलते निगम प्रबंधन ने आरोपी ऑडिटर के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। परिवहन निगम चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रणहोत्रा ने खबर की पुष्टि की है। गौर हो कि परिवहन निगम के चंबा डिपो में कार्यरत एक ऑडिटर पर वित्तीय अनियमितताएं बरतते हुए चालकों व परिचालकों के विभिन्न वित्तीय लाभों को अपने खाते में डालकर घपला करने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई थी। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम प्रबंधन ने आरोपी ऑडिटर के खिलाफ जांच बिठाई थी। इन दिनों शिमला से चंबा पहुंची टीम ऑडिटर पर लगे आरोपों की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार आरंभिक जांच में ऑडिटर पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने के अहम सुराग मिले हैं। इसके साथ ही ऑडिटर ड्यूटी से गैर हाजिर रहकर जांच प्रक्रिया में सहयोग भी नहीं कर रहा था। निगम प्रबंधन की ओर से ऑडिटर को डयूटी पर आकर जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा गया था, मगर आरोपी ऑडिटर ने आदेशों पर कोई अमल नहीं किया। इसके चलते निगम  गुरुवार को प्रबंधन ने आरोपी ऑडिटर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, परिवहन निगम चंबा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रणहोत्रा ने बताया कि आरोपी ऑडिटर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में सहयोग न करने और आरंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप साबित होने पर यह कार्रवाई की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App