गलत राह पर भेज रहा दिशासूचक बोर्ड, जाना होता है तलवाड़ा और लोग पहुंच जाते हैं गुगलाड़ा

By: Jul 12th, 2020 1:21 pm

जवाली – लोगों को जाना होता है तलवाड़ा, पहुंच जाते हैं गुगलाड़ा। यह सब नगर पंचायत जवाली द्वारा समलाना में लगाए गए प्रवेशद्वार पर दर्शाए गए दिशासूचक के कारण होता है। नगर पंचायत जवाली द्वारा राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर समलाना में दिशासूचक बोर्ड लगाया गया है, जिस पर विभिन्न स्थानों की दूरी दर्शाई गई है, लेकिन इसे देखकर अकसर ही बाहर से आने वाले लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और दिशा भटक जाते हैं। जवाली से राजा का तालाब की तरफ जाते समय तलवाड़ा को दिशासूचक लगाकर दर्शाया गया है और उसको देखकर बाहर से आने वाले लोग साथ लगती सड़क से ही मुड जाते हैं तथा तलवाड़ा की जगह गुगलाड़ा पहुंच जाते हैं। भटकने के उपरांत वापस जवाली पहुंच जाते हैं, जिस कारण उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि इस प्रवेश द्वार को लगाए हुए करीबन चार साल हो चुके हैं, परंतु नगर पंचायत ने इसको ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई है। इस बारे में एसडीएम जवाली सलीम आजम ने कहा कि इसको ठीक करवाने के निर्देश नगर पंचायत को दिए जाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App