घुग्गर में गंदगी फैलाई, तो जुर्माना

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

पंचायत में घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने का काम शुरू, घुग्गर पंचायत ने कूड़ा संयंत्र का करवाया निर्माण

पालमपुर- आईमा पंचायत के बाद अब साथ लगती घुग्गर पंचायत में भी लोगों के घर से कूड़ा एकत्रित करने की योजना का आगाज हो गया है। पंचायत ने दानियों के सहयोग से मिली करीब डेढ़ कनाल भूमि पर लगभग 70 लाख रुपए की लागत से कूड़ा संयंत्र स्थापित करने के बाद अब घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए वाहन का प्रावधान भी कर लिया है।  इसके साथ ही पंचायत ने अब खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है, जिससे कि पंचायत को साफ-सुथरा बनाने में सबका सहयोग मिल सके। प्रदेश की बड़ी पंचायतों में शामिल पालमपुर की घुग्गर पंचायत में रोजाना एकत्रित होने वाले कूड़े-कचरे के निष्पादन एक बड़ी समस्या बन चुका था। पंचायत ने पहले पालमपुर नगर परिषद और आईमा पंचायत के कूड़ा संयंत्रों के माध्यम से कूड़े के निष्पादन की व्यवस्था की थी और अब अपना ही कूड़ा संयंत्र स्थापित कर लिया है। पंचायत प्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को इस पर जागरूक करेंगे और लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था करने को कहा गया है। पंचायत के कर्मचारी ऐसा ही कूड़ा स्वीकार करेंगे, जो सही तरीके से अलग-अलग किया गया होगा। वहीं, अब पंचायत में यहां वहां कूड़ा फेंकने वालों पर एक हजार रुपए तक जुर्माना किए जाने की तैयारी की गई है। गौर रहे कि दस हजार से अधिक आबादी वाली घुग्गर पंचायत में काफी संख्या में होटल और अन्य संस्थान हैं और पंचायत में अभी तक कूड़े के निष्पादन की कोई सही व्यवस्था नहीं थी। पहले नप द्वारा लोहना में लगाए गए कूड़ा संयंत्र के बाद अब निकटवर्ती आईमा पंचायत में स्थापित कूड़ा संयंत्र की मदद ली जा रही है बावजूद इसके पंचायत के लोग  खुले स्थानों के साथ कूहलों और खड्डों में भी कूड़ा फेंक रहे थे। घुग्गर पंचायत के प्रधान ललित षर्मा और उपप्रधान सुनील कुमार कहते हैं कि कूड़ा संयंत्र तैयार किए जाने के बाद अब घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। अब जो लोग यहां-वहां कूड़ा फेंकते पकड़े जाएंगे उनको जुर्माना किया जाएगा। वहीं, कूड़ा फेंकते लोगों की जानकारी देने वालों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App