घुमारवीं में कांग्रेस ने निकाली रैली

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

घुमारवीं – पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि पर उबली घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस ने इसके विरोध में शनिवार को एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी की अगवाई में बाजार में रैली निकाली। भेजे गये ज्ञापन में घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार व पेट्रोलियम मंत्रालय को पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के आदेश देने की मांग की और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पेटोल व डीजल की कीमतों का बेतहासा बढ़ना देश में हर रोजमर्रा की वस्तुओं वस्तुओं के दाम बढ़ा रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से केंद्र सरकार व पेट्रोलियम मंत्रालय को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के आदेश देने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, राजीव शर्मा, पवना शर्मा, सतपाल, सुबेदार दीनानाथ, संजीव मल्होत्रा, विक्रम ठाकुर, अमर सिंह, रविंद्र सिंह ठाकुर, कुलजीत ठाकुर, राजेंद्र भारद्वाज, अमी चंद सोनी, नंद लाल, रविंद्र, दिनेश भुट्टो, राम स्वरूप, हेमराज ठाकुर, मनोहर लाल शर्मा, सुरजीत ठाकुर, सुलक्षणा पठानिया, मनोहर लाल, सचिन चंदेल, विकास शर्मा व विकास गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App