गोल्फ के राइडर कप और प्रेसिडेंटस कप का कार्यक्रम बदला, दोनों टूर्नामेंट एक-एक साल के लिए आगे खिसके

By: Jul 9th, 2020 3:52 pm

वाशिंगटन — गोल्फ के राइडर कप और प्रेसिडेंटस कप का कार्यक्रम बदला गया है और अब ये टूर्नामेंट अपने मूल कार्यक्रम के एक साल बाद खेले जाएंगे। पीजीए ऑफ अमेरिका, राइडर कप यूरोप और पीजीए टूर ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की है कि ये टूर्नामेंट अपने मूल कार्यक्रम से एक साल बाद खेले जाएंगे। 43वें राइडर कप का आयोजन 25-27 सितम्बर तक होना था, लेकिन अब इसका आयोजन 24-26 सितंबर 2021 तक होगा। प्रेसिडेंटस कप का आयोजन 24-26 सितम्बर 2021 तक होना था लेकिन अब यह 2022 में खेला जाएगा। 1927 से खेले जा रहे राइडर कप में अमेरिका और यूरोप के शीर्ष प्रोफेशनल खेलते हैं, जबकि प्रेसिडेंट्स कप में अमेरिका की 12 सदस्यीय टीम यूरोप के बाहर के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के खिलाफ खेलती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App