ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम बनेगी मददगार

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

एनपीसीए ने एलआईसी के साथ करार कर उठाया कदम

मंडी – नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन (एनपीसीए) ने कर्मचारियों के हित के लिए एलआईसी से करार कर ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम लांच कर दी है, ताकि प्रदेशभर में सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर सरकार की अनदेखी पर कर्मचारियों के परिवारों को कुछ सहायता हो सके।  इस बाबत एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत 18 से 58 साल का कोई भी कर्मचारी साल में एक बार मात्र एक हजार से 1200 रुपए देकर इस योजना से जुड़़ सकता है, जिसके तहत कर्मचारी का पांच लाख का बीमा कवर एक साल के लिए रहेगा, जो उसकी सामान्य हालात में मृत्यु पर भी परिवार को मिलेगा। मंडी जिला प्रधान लेख राज और सोलन जिला प्रधान अशोक ठाकुर ने कहा कि जब एनपीएस पूरे भारत में लागू है, तो उसी एनपीएस के तहत एनपीएस कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ हिमाचल के कर्मचारियों पर लागू नहीं करना कहां का इनसाफ है।  उन्होंने प्रदेश सरकार अगर चाहती, तो इस राशि को बढ़ा कर कर्मचारी के परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती थी, परंतु इस विषय में अब भी वही अंग्रेजों के जमाने का पैटर्न रखा गया है।  प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन के इस ग्रुप इंश्योरेंस के प्लान से हिमाचल के एक लाख कर्मचारियों के परिवारों की सामाजिक सुरक्षा बढ़ेगी और कर्मचारी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App