गुरुनानक की नैनिका चिब ने झटके 474 अंक

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

डलहौजी –शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में डलहौजी की नैनिका चिब और बाथरी की ने 500 में से 474 अंक हासिल कर स संयुक्त रूप से स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। आस्था बैरी 470 अंक लेकर द्धितीय स्थान पर रहीं हैं। रोशिका और इशिका ने 455 अंक हासिल किए है। वहीं, रिशिका कोहली, इशिका, पर्ल आनंद और नंदिता राणा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा जमा दो के करमर्स विषय में भी छात्रों ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। विधि ग्रोवर ने कॉमर्स विषय में स्कूल में टॉप किया है। जबकि सौम्या गौतम द्वितीय रहीं हैं। इसके अलावा आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के 22 छात्रों ने अंग्रेजी, फिजिक्स में सात, केमिस्ट्री में दस, बायोलॉजी में पांच, फिजिकल एजुकेशन में 14, बिजनेस स्टडी में दो, इकोनोमिक्स में तीन, कम्प्यूटर साइंस में दो, आईपी में एक और मैथ्स विषय में एक छात्र ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के स्कूल के चेयरमैन कैप्टन एनएस भंडारी व प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बच्चों को मुबारकबाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ  के अलावा अभिभावकों को भी बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App