हैल्थ केयर सेंटर मड़ग्रां में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू

मनाली –मिशन अस्पताल ने अब मनाली के साथ-साथ जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के मड़ग्रां घाटी में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी हैं। कम्युनिटी हैल्थ केयर सेंटर मड़ग्रां में नियमित क्लीनिक सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दी हैं। सेंटर हर रोज सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपनी सेवाएं देगा। इस सेंटर में एक सप्ताह के लिए अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति जिला के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। अस्पताल प्रबंधन हर साल निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित करता है। इस बार कोविड-19 के चलते सब कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने लाहुल घाटी के लोगों की दिक्कत को देखते हुए लाहुल के मड़ग्रा, स्पीति के काजा व कुल्लू के जिभी में कम्युनिटी हैल्थ केयर सेंटर खोलकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। मिशन अस्पताल मनाली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए फिलिप ने बताया कि कुल्लू सहित लाहुल-स्पीति जिला के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्रथमिकता में शामिल है।