हमीरपुर में एचआरटीसी चलाएगी पांच और रूट

हमीरपुर – वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन के उपरांत अब प्रदेश में अनलॉक वन के बाद अनलॉक-टू शुरू हो चुका है। अनलॉक-टू खुलने के बाद अब और ज्यादा रियायतें भी लोगों को सरकार की ओर से प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी कई जगहों पर अपने नए रूट भी शुरू करने का फैसला किया है। हमीरपुर डिपो की बात करें, तो यहां सोमवार से हिमाचल पथ परिवहन निगम के पांच नए रूट शुरू हो जाएंगे। इनमें  लोकल के अलावा मंडी, शिमला और ऊना के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। बता दें कि निगम के अभी तक जिला में 41 रूट चल रहे हैं। उधर प्राइवेट आपरेटर अभी भी बसें न चलाने पर अड़े हुए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर छह जुलाई यानी सोमवार से पांच नए रूट चलाने जा रहा है। इनमें हमीरपुर-लंबलू-मंडी के लिए दोपहर 1:30 बजे बस चलाई जाएगी, जोकि अगले दिन सुबह सात बजे मंडी से हमीरपुर के लिए वापस आएगी। इसी तरह हमीरपुर से शिमला के लिए वाया भोटा बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसकी टाइमिंग हमीरपुर से चलने की सुबह छह बजे रहेगी। यह बस शिमला से अगले दिन 12:15 पर वापस आएगी। हमीरपुर के लिए गगरेट के लिए वाया नादौन बस सेवा सुबह 9:15 पर चलेगी और गगरेट से दोपहर 1:15 पर हमीरपुर के लिए रवाना होगी। हमीरपुर से वाया समताला होते हुए ऊखली के लिए बस सेवा दोपहर बाद तीन बजे जाएगी, जोकि अगले दिन सुबह सात बजे ऊखली से हमीरपुर के लिए आएगी। इसी तरह हमीरपुर से वाया भोटा होते हुए ऊना के लिए जो बस सुबह 11 बजे जाएगी वह उसी रोज सांय 4:30 बजे ऊना से हमीरपुर आएगी।