हरियाणा में 646 नए मामले, राज्य में 21228 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 568 मरीज हुए ठीक

By: Jul 13th, 2020 12:10 am

चंडीगढ़ –हरियाणा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को राज्य में 646 नए मामले सामने आए। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 21228 पहुंच गई। वहीं रविवार को ठीक होने वालों की संख्या 568 रही। इसके चलते अब रिकवरी 75.25 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 15962 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को चार संक्रमित मरीज कोरोना से जंग हार गए। अब मरने वालों का आंकड़ा 301 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमितों  की संख्या कुल 21228 पहुंच गई है। प्रदेश में 71 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 60 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 11 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.79 फीसदी पर पहुंच गया है। प्रदेश में 4965 सक्रिय मामले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App