हवाल में कार पलटने से युवक की मौत

By: Jul 13th, 2020 12:22 am

नयनादेवी जाते वक्त रास्ते में पेश आया दर्दनाक हादसा, चालक गंभीर रूप से जख्मी, पुलिस ने शुरू की छानबीन

जवाली-पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत हवाल में कार के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार निवासी नूरपुर के रूप में हुई है। नरेंद्र कुमार अपने दोस्त मनजीत निवासी ज्वालाजी के साथ कार से जसूर से वाया हरसर होते हुए नयनादेवी जा रहे थे कि हवाल में उनकी गाड़ी एकदम से सड़क से नीचे पलट गई, जिससे कार में सवार नरेंद्र कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि चालक मनजीत को मामूली चोटें आई थीं। दोनों को स्थानीय युवक अपनी गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल जवाली ले आए, लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने नरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि मनजीत का उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही जवाली पुलिस अस्पताल में पहुंच गई तथा चालक के बयान कलमबद्ध किए। डीएसपी जवाली ओंकार चंद ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

पैरापिट होते तो बच जाती जान

जवाली। सड़क किनारे डंगा व पैरापिट लगा होता, तो शायद बच जाती लेक्चरर की जान। उपमंडल जवाली के अंतर्गत जवाली-नगरोटा सूरियां मार्ग पर हवाल में जिस जगह कार के नीचे गिरने से लेक्चरर युवक की जान गई है, वहां पर डंगा व पैरापिट लगाने की मांग काफी समय से की जा रही है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस तरफ  कोई ध्यान नहीं दिया है। उक्त जगह पर पहाड़ी से बनी हुई है तथा नीचे कच्चा व पक्का घर है। मकान मालिकों का कहना है कि हर बार बरसात में उक्त जगह पर ल्हासा गिरकर उनके मकानों में आ जाता है और हर बार विभाग को डंगा लगाने के बारे में अवगत करवाया जाता रहा है, लेकिन आश्वासनों से आगे कुछ भी नहीं हो पाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App