हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेगा हिमाचल

By: Jul 7th, 2020 12:30 am

शिमला – हिमाचल सरकार को आखिर दो महीने के बाद अब लोन की जरूरत पड़ गई है। सूत्रों के अनुसार सरकार एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रिजर्व बैंक को आवेदन किया जाएगा। इस सप्ताह के अंत तक लोन के लिए आवेदन कर दिया  जाएगा, ताकि समय पर पैसा मिले और यहां काम चल सके। सूत्र बताते हैं कि इस महीने पुराने ऋण की अदायगी के लिए सरकार ने 800 करोड़ रुपए दिए हैं। दो दिन पहले ही इस पैसे की अदायगी की गई है। इतना पैसा सरकार के पास था, मगर अब पैसा नहीं बचा है। इसके साथ वेतन मामलों को भी निपटा दिया गया है। चूंकि अभी तक केंद्रीय करों में हिस्सेदारी की राशि केंद्र सरकार से नहीं मिल सकी है, इसलिए लोन लेने की जरूरत आन पड़ी है। वित्त महकमा इसकी तैयारी कर रहा है। प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि जून व जुलाई महीने में केंद्र सरकार से करोें में हिस्सेदारी के रूप में तथा रेवेन्यू डेफिसिटी ग्रांट की एवज में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। केंद्रीय करोें में पहले 350 करोड़ रुपए के आसपास की राशि मिली थी और जून-जुलाई का हिस्सा मिलना है, वहीं रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट के रूप में 952 करोड़ रुपए  की राशि प्रदेश को हासिल हुई थी। अब इसमें कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद हिमाचल लगाए बैठा है, मगर इससे पहले यहां पर वित्तीय हालात चरमरा चुकी है। सरकार के वित्त महकमे के पास फिलहाल पैसा नहीं है। ऐसे में उसने लोन लेने की सोच ली है और इंतजार यह हो रहा है कि रिजर्व बैंक कब इसकी अनुमति देगा। इस संबंध में पत्राचार का दौर चल पड़ा है। रिजर्व बैंक के माध्यम से अपने संसाधनों की एवज में सरकार यह लोन उठाएगी। यह भी बता दें कि इस वित्त वर्ष में अप्रैल महीने में ही 1132 करोड़ रुपए का लोन लिया जा चुका है। इसके बाद कोरोना काल में लोन लेने से थोड़ा गुरेज किया गया, मगर अब परिस्थितियां ठीक नहीं हैं। दो महीने आर्थिकी पूरी तरह से चरमरा गई है। पूरी तरह से कामकाज ठप पड़ा हुआ था, जिसे पटरी में लौटने में समय लगेगा। मगर सरकार फिलहाल फंसी हुई है और लोन लेकर ही आगे उसका काम चलेगा। बहरहाल रिजर्व बैंक से लोन कब मिलता है और आगे कैसे काम चलेगा, यह समय के गर्भ में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App