हिमाचल में कोरोना से नौवीं मौत,  हमीरपुर के सुजानपुर से संक्रमित बुजुर्ग ने नेरचौक अस्पताल में तोड़ा दम

By: Jul 5th, 2020 12:12 am

 हमीरपुर –वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट के दौर में जिला हमीरपुर को एक और बड़ा झटका लगा है। यहां उपमंडल सुजानपुर से ताल्लुक रखने वाले एक और बुजुर्ग की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। सुजानपुर के बीड़ बगेहड़ से संबंधित यह 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग नेरचौक कालेज मंडी में उपचाराधीन थे। शनिवार को मंडी के सुकेती खड्ड किनारे चयनित श्मशानघाट में इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुजुर्ग की मौत के बाद जिला हमीरपुर से ऑन रिकार्ड यह तीसरी मौत हुई है, जबकि जिला से यदि कुल मौतों की बात करें, तो यह पांचवीं मौत है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल नौ मौतों में से हमीरपुर जिला के ही पांच लोग हैं, जिनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं हैं। वहीं, सुजानपुर से ही यह तीसरी मौत है। यहां से  इससे पहले दो बुजुर्ग महिलाओं की अब तक मौत हो चुकी है। अभी 30 जून को ही बैरी से 80 साल की एक बुजुर्ग की भी नेरचौक कालेज मंडी में ही मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार मध्यरात्रि नेरचौक कालेज में दम तोड़ने वाले 70 वर्षीय यह बुजुर्ग अपने बेटे-बहू और दो पोतियों के साथ दिल्ली से आए थे। 23 जून को इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उसके बाद इन्हें राधा स्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा रैफर किया गया था, क्योंकि ये बुजुर्ग डायबिटिक भी थे, इसलिए भोटा से इन्हें 28 जून को नेरचौक कालेज मंडी रैफर कर दिया गया था। बताते हैं कि दो दिन से इनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। शुक्रवार को मध्यरात्रि इन्होंने वहां अंतिम सांस ली। शनिवार को कोविड-19 के मृतकों के लिए वहां सुकेती खड्ड किनारे बनाए गए श्मशानघाट में इनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें इनके भाई भी शामिल हुए। यहां बताना यह भी जरूरी है कि जिन 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है, इनका बेटा और बहू भी पिछले दिनों पॉजीटिव आए हैं, जो कि उपचाराधीन हैं, जबकि पोतियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App