हिमाचल के कालेजों में पहली बार ऑनलाइन एडमिशन; वेबसाइट लांच,घर बैठे दाखिला लेंगे छात्र

By: Jul 20th, 2020 2:54 pm

बिलासपुर। पीजी कॉलेज बिलासपुर में पहली बार ऑनलाइन एडमिशन होगी। आज सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कॉलेज में एडमिशन वेबसाइट को लांच किया। अब बिलासपुर पीजी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स घर बैठकर ही एडमिशन ले सकेंगे। कॉलेज में स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। पहली और दो अगस्त को दस्तावेज की स्क्रूटनिंग होगी। इसके बाद मैरिट के आधार पर ही आट्र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय में एडमिशन मिलेगी। वेबसाइट पर कॉलेज प्रशासन की ओर से तमाम जानकारी अपलोड की गई है। अभी तक स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन ही मिलेगी। ऑनलाइन एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्र स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App