हिमाचल के बैंक कर्मचारियों ने मंडी में बनाई रणनीति, निदेशक को सौंपा जाएगा मांगपत्र

By: Jul 15th, 2020 3:17 pm

हिमाचल को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन मंडी में किया गया। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कौशल ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की समस्याओं को बैंक प्रबंधन हल नहीं कर रहा है। कई बार यूनियन प्रबंधन को नोटिस दे चुकी है। अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है, लेकिन सभी पुरानी मांगे लंबित पड़ी हुई है। यूनियन ने निर्णय लिया है कि यूनियन अब बैंक निदेशक को अपना मांग पत्र देगी और कर्मचारियों की मांगे पूरी करवाने के लिए दवाब बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App