चुनाव नजदीक आते ही सरगर्मियां तेज़; जवाली की जनता का ऐलान, सड़क नहीं बनी, तो करेंगे बहिष्कार

By: Jul 14th, 2020 1:07 pm

जवाली- अब ज्यों-ज्यों पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, त्यों-त्यों सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। जनता ने अपनी-अपनी पंचायतों की समस्याओं को भुनाना शुरू कर दिया है। जवाली के तहत डोल पंचायत के बासा-कनोटी के बाशिंदों ने भी लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अपना गुबार निकाला है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके घरों को जोडऩे के लिए करीबन डेढ़ किलोमीटर लंबे बासा-कनोटी मार्ग का निर्माण करीब 20 साल पहले किया गया था, लेकिन आजतक न तो मार्ग पक्का हो पाया और न ही बासा खड्ड पर पुल बन पाया। गर्मियों में तो मिट्टी इत्यादि डालकर अस्थायी पुल बनाया जाता है, लेकिन बरसात में अस्थायी पुल बह जाता है और लोगों का संपर्क कट जाता है या फिर लोगों को जान जोखिम में डालकर खड्ड क्रास करके दूसरी तरफ जाना पड़ता है। गांववासियों ने कहा कि बरसात में इस मार्ग से गुजरना तो मुश्किल हो जाता है। अगर कोई बीमार हो जाए, तो मरीज को कंधे पर उठाकर या पालकी में डालकर डेढ़ किलोमीटर दूर लाना पड़ता है। तब जाकर पक्की सड़क में जाकर एंबुलेंस की सुविधा मिल पाती है।

गांववासियों ने कहा कि सरकार मात्र आश्वासनों से ही ठग रही है। गांववासियों ने कहा कि अब इसका बदला चुनावों में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायती चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा तथा उसके बाद विधानसभा चुनावों में भी किसी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा वोट उसी को जाएगा, जो डेढ़ किलोमीटर मार्ग को पक्का करवाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग कोटला के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मार्ग पर पुल निर्माण हेतु एस्टिमेट बनाकर भेज दिया है। अगर बजट मिला, तो पुल का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App