हिमाचल सरकार पूरा करेगी घर बनाने का सपना, बिजली-पानी का भी मुफ्त में मिलेगा कनेक्शन

By: Jul 10th, 2020 5:59 pm

शिमला – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, ताकि लोगों का अपने घर का सपना पूरा कर सके। सरकार लाभार्थियों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मुफ्त बिजली और पानी के कनेक्शन भी प्रदान कर रही है। श्री ठाकुर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद और गरीब लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत दस हजार नए घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्य में दस हजार घरों का निर्माण किया है । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए मनरेगा के अंतर्गत 95 दिन काम करने की अनुमति प्रदान की। वहीं, वीपीएल के इलावा सभी श्रेणियों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां प्रत्येक लाभार्थी को घर निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। आरंभ में यह राशि एक लाख 30 हजार रुपए थी। यह राशि वर्तमान सरकार द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान बढ़ा दी गई थी। वर्तमान वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 20 हजार रुपए की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व के सामने चुनौती पेश की है, लेकिन भारत के लोग भाग्यशाली हैं, क्योंकि दूरदर्शी और सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App