हमीरपुर में चार…ऊना में दो पॉजिटिव

By: Jul 14th, 2020 12:22 am

कुवैत-अरुणाचल-मुंबई और दिल्ली से पहुंचा कोरोना, सैंपल लेने में जुटा प्रशासन

ऊना-ऊना जिला में सोमवार को जहां स्थानीय 83 सैंपल नेगेटिव आए है। वहीं, लुधियाना से आए दो कामगार कोरोना पॉजिटिव आए है। लुधियाना से 40 कामगारों को लेकर गोंदपुर जयचंद स्थित उद्योग की बस 10 दिन पहले ही गोंदपुर जयचंद पहुंची थी। उद्योग प्रबंधन ने सभी 40 कामगारों के कोरोना सैंपल डीएमसी लुधियाणा में दिए थे। इनमें पिछले कल ही 37 कामगारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और एक कामगार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इसके अलावा दो कामगारों के सैंपल प्रोसेस में थे। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आ गई है। अब इन कामगारों को भी खड्ड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा गोंदपुर जयचंद स्थित इस उद्योग को सील कर कंटेन्मेंट जोन बना दिया है। इसके साथ ही जिला में माइग्रेटड इन केसिज की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। जिनमें पांच रोगी रिकवर हो चुके है। जबकि पांच का उपचार खड्ड कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। अभी तक जिला ऊना से 141 कोरोना पेशेंट रोगी सामने आ चुके हैं। जिनमें 108 ने कोरोना पर विजय पा ली है। इसके अलावा अभी जिला में 33 एक्टिव केस हैं। पांच कोरोना पॉजिटिव बाहरी राज्यों से आए थे जो भी रिकवर हो चुके हैं। अभी तक जिला में कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिनमें से 46 कंटेनमेंट जोन को डि-नोटिफाई कर दिया गया है। जिला में अभी 21 कंटेन्मेंट जोन शेष हैं। वहीं, जिला ऊना में अभी तक 106 रोगियों ने कोरोना पर विजय पा ली है। सोमवार को भी दो रोगियों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। जिसमें घंघरेट का 63 वर्षीय व्यक्ति तथा गोंदपुर बनेहड़ा का 34 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि ऊना जिला से सोमवार को 89 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए। इनमें नए भेजे गए सभी 83 सैंपल नेगेटिव आ गए है। जबकि फालोअप के लिए भेजे गए छह सैंपल में से चार की रिपोर्ट पुनः पॉजिटिव आई है। दो फालोअप सैंपल रिकवर हुए हैं।

 हमीरपुर को झटका… चार और कोरोना पॉजिटिव

हमीरपुर-जिला में कोरोना संक्रमण के चार मामले सोमवार को सामने आए हैं। चार मामले सामने आने के बाद अब हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 276 हो गई है। वही एक्टिव मामलों की संख्या 31 है। सोमवार के दिन हमीरपुर में आठ मरीज कोरोना संक्त्रमण से मुक्त हो गए। इनमें से सात को ग्रीन संगरोध में भेज दिया गया है जबकि एक की रिपोर्ट देर शाम आने के उपरांत अब इसे मंगलवार के दिन घर भेजा जाएगा। सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। इनमें गांव गलोड़ खास का 37 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वह पांच जुलाई को कुवैत से लौटा था और उसे संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था। नादौन के गांव गगल डाकघर भरमोटी के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। भोरंज के गांव बगवार डाकघर धमरोल का 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह तीन जुलाई को मुंबई से आया था तथा संस्थागत क्वारंटाइन में था। बड़सर के गांव मतरयाणा डाकघर कुलहेड़ा की 51 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वह छह जुलाई को दिल्ली से आई थी और संस्थागत क्वारंटाइन में थी। हमीरपुर जिले में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम को भी एक संक्रमित व्यक्ति की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हमीरपुर तहसील के गांव भरनांग के 59 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 242 पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App